गाजियाबाद divine हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही आई सामने महिला के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर का हैरान करने वाला जवाब

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर डिवाइन हॉस्पिटल के द्वारा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,आपको बता दे की Divine Hospital गाजियाबाद ताज हाइबे के पास बना हुआ है,अस्पताल मे डॉक्टरों का एक बड़ा बोर्ड लगा हुआ है, जिसे देख कर लगता है की यहाँ पर बहुत सारे डॉक्टर उपलब्ध है, पर मिली जानकारी के अनुसार यहां डॉक्टरों पर किराए पर लाया जाता है जब कोई मरीज अस्पताल में आता है ऑपरेशन के लिए तो किराए के डॉक्टर को पर बुलाकर ऑपरेशन कराया जाता है! और अस्पताल के बगल में ही अल्ट्रासाउंड सेंटर खुला हुआ है जो मैक्स अल्ट्रासाउंड के नाम से है,


एक महिला 16 दिसंबर 2024 को पेट का ऑपरेशन करने के लिए डिवाइन हॉस्पिटल पहुंचती है, अस्पताल द्वारा पहले ही जांच कराया गया और बताया गया कि महिला के पेट में गांठ है! इसका ऑपरेशन किया जाएगा तभी यह गांठ खत्म होगी, महिला के घर वालों ने जैसे तैसे पैसे इकट्ठा किया और 16 दिसंबर 2024 को अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर साहब को पैसे देकर ऑपरेशन करने के लिए कहा, अस्पताल के द्वारा जो मैक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराया था ज लगभग एक महीने पुराना था उसी अल्ट्रासाउंड को देखकर महिला का ऑपरेशन कर दिया गया,

 जब महिला के पेट का ऑपरेशन किया तो डॉक्टरों ने महिला के परिवार वालों से कहा कि जहां हमने ऑपरेशन के लिए पेट को फाड़ा है वहां पर कोई भी गांठ नहीं है! यह सुनकर परिवार वालों के होश उड़ गए उन्होंने कहा डॉक्टर साहब आपने ही तो बताया था कि पेट में गांठ है ऑपरेशन करना पड़ेगा तभी सही होगा अब आप यह क्या कह रहे हैं, अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट है यह गलत है अब हम कुछ नहीं कर सकते है और फिर पेट मे टाका लगा दिया गया,

 

अगले दिन परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत की की हमारे साथ गलत हुआ है, लेकिन पुलिस ने मामले को ये कहकर खत्म करा दिया गया की गलती से हो गया है! अवध तक न्यूज़ के द्वारा स्वाथ्य मंत्री को ट्वीट किया गया लेकिन अब तक कोई जबाब नहीं मिला है और गाज़ियाबाद के अधिकारी भी करवाई के नाम पर मौन है अब भी! 


 

Popular Post

मंनकापुर राजमहल का इतिहास और रहस्य | Gonda की शान | Avadh Tak News

Google Gemini Nano Banana: भारत में वायरल AI ट्रेंड और संभावित चुनौतियाँ

उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें | यूपी न्यूज़ अपडेट | समाज, सुरक्षा और विकास की पूरी रिपोर्ट

CAA कानून हुआ लागू, किसको होगा फायदा किसको होगा नुकसान , CAA NEWS

बरेली में “I Love Mohammad” विवाद: कारण और पूरा मामला