मुख्य विकास अधिकारी को प्रथम अपील करने पर भी जिम्मेदारों की मनमानी के आगे RTI बन गया मजाक

जनसूचना अधिकारी आरटीआई का उड़ा रहे मखौल। 60 दिन बाद भी नही मिली जानकारी निघासन-खीरी शासकीय कार्यालयों के क्रियाकलापों में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। आरटीआई यानी जनसूचना अधिकार अधिनियम को लागू करने के पीछे यही मंसा रही है।,लेकिन ग्राम पंचायत लालपुर में इस मंसा पर पानी फिर रहा है। संतोष कुमार उर्फ आर.जे.संतोष कुमार का आरोप है। कि ग्राम पंचायत लालपुर में कुल सात बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। हालांकि 35 से 60 दिन बाद भी सूचनाओं का जवाब ना देकर आवेदकों को गुमराह किया जा रहा है। RTI Document विकास क्षेत्र निघासन की ग्राम पंचायतों में जन सूचना का अधिकार 2005 के अन्तर्गत सूचनाएं मांगना तो आसान है। लेकिन सूचना आपको मिलेगी या नही ये सम्बन्धित अधिकारी ही निर्णय लेते है। उन्हें जन सूचना अधिकार के नियमानुसार निश्चित समय में सूचना प्राप्त कराना होता है। लेकिन सूचना सम्बन्धित अधिकारी इस अधिनियम के नियमों का मजाक बनाने में कोई कसर नही छोड़ते है। निघासन क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत लालपुर के गांव लोनियन पुरवा के निवासी संतोष कुमार उर्फ आर.जे.संतोष कुमार ने बताया है। कि उन्होंने अपनी ही ग्रा...